लाइट बंद होने से डिवाइडर पर चढ़ी 2 गाडिय़ां, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 07:59 AM (IST)

बटाला (बेरी): लगातार 2 दिनों से चल रहे खराब मौसम व तेज बरसात से कस्बा फतेहगढ़ चूडिय़ां के बटाला रोड पर स्थित भगत रविदास चौक के निकट लगातार हुए 2 हादसों में 2 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त व कुछ व्यक्ति मामूली घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह पुत्र बावा सिंह व रोशन सिंह पुत्र बावा निवासी शेख भट्टी (अजनाला), मल्ली साब पुत्र कश्मीर सिंह निवासी महद्दीपुर, हैप्पी पुत्र रूप सिंह निवासी डब्बर (अजनाला), सागर पुत्र गुलजार सिंह निवासी हेरां व गुरजीत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी गांव पंडोरी क्वालिस गाड़ी में बटाला से वाया फतेहगढ़ चूडिय़ां वापिस अजनाला जा रहे थे, लेकिन रास्ते में गाड़ी के वाइपर खराब हो गए। वे रात्रि 8 बजे के करीब भगत रविदास चौक फतेहगढ़ चूडिय़ां के निकट पहुंचे तो बटाला-फतेहगढ़ चूडिय़ां रोड स्थित पैट्रोल पम्प के सामने उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया।

अधिक अंधेरा होने के चलते सड़क पर बने डिवाइडर का पता न चलने से गाड़ी सीधी डिवाइडर पर जा चढ़ी व क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन अशोभनीय बात यह है कि मौके पर पहुंचे थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां से एक ए.एस.आई. ने घायलों को फस्र्ट एड देने की जगह उनके साथ दुव्र्यवहार करना शुरू कर दिया, जबकि आस-पास के कुछ दुकानदारों ने घायलों का बचाव करना चाहा तो पुलिस वाले गाड़ी पर सवार होकर मौके से चले गए व क्वालिस गाड़ी की आर.सी. भी साथ ले गए।

इसी जगह पर कुछ मिनटों के बाद ही इसी डिवाइडर से एक अन्य बोलैरो गाड़ी टकरा कर उस पर चढ़ गई। दूसरी गाड़ी में हरप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह अपने साथी अतिंदरपाल सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी हरचोवाल के साथ फतेहगढ़ चूडिय़ां जा रहा था। वे जब बटाला रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के निकट पहुंचे तो अंधेरे के कारण सामने से आ रहे किसी वाहन का तेज प्रकाश आंखों में पडऩे से डिवाइडर नजर नहीं आया और गाड़ी डिवाइडर पर जा चढ़ी और क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन दोनों नौजवान बाल-बाल बच गए।

Anjna