जम्मू-जालंधर हाईवे पर खड़े ट्रक के साथ टकराया मोटरसाइकिल, 2 गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 04:30 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय नैशनल हाईवे पर खड़ा ट्रक मोटरसाइकिल सवार के लिए दुर्घटना का कारण बना जिसके चलते मोटरसाइकिल स्वार व्यक्ति व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे नैशनल हाईवे पर स्थित पैट्रोलिंग कर रही वैन के माध्यम से स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। ट्रक-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायलों की पहचान सादक मौहम्मद व उसका 4 वर्षीय भतीजा मोहम्मद मुवीन पुत्र तालीम मौहम्मद निवासी गांव अजीजपुर के रूप में हुई है। दो घायलों के सर पर गहरी चोट आई है जिनमें चार वर्षीय मुवीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना की जांच कर रहे आई.ओ. सुरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मोटरसाइकिल स्वार अपने छोटे भतीजे के साथ गांव अजीजपुर से माधोपुर की ओर जा रहा था तभी इनका संतुलन बिगडऩे से सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ जा टकराए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार स्थानीय सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है जहां उनकी हालत खतरे से अभी तक बाहर है। उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर बनती कारवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News