कत्ल व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कमलजीत काबू

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 09:04 AM (IST)

बटाला(बेरी, खोखर): सी.आई.ए. स्टाफ बटाला व थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने कत्ल व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि पुलिस जिला बटाला की ओर से लूटमार करने वाले/क्राइमपेशा व्यक्तियों के विरुद्ध चलाई गई विशेष मुहिम दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कमलजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी काला अफगाना लाइसैंसी रिवाल्वर के साथ व अपने अन्य साथियों सहित मिलकर लूट मार की वारदातों को अंजाम देता है।

इस व्यक्ति ने कुछ समय पहले तिथि 13.10.17 को यशपाल निवासी अवांखा दीनानगर को बटाला बस स्टैंड से अगवा करके अड्डा तारागढ़ के निकट उसका कत्ल करके उससे 2 लाख रुपए लूटे और अब भी यह मोटरसाइकिल पर काला अफगाना से ध्यानपुर की तरफ आ रहा है, यदि इसे काबू करके सख्ती से पूछताछ की जाए तो अहम खुलासे हो सकते हैं। इसके तुरंत बाद सुच्चा सिंह बल डी.एस.पी. सिटी की निगरानी में इंस्पैक्टर अरविंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए., एस.एच.ओ. किला लाल सिंह अमोलकदीप सिंह व ए.एस.आई. दलजीत सिंह पड्डा ने उक्त व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देख काबू किया और तलाशी दौरान उक्त से वारदातों में प्रयोग किया गया रिवाल्वर 32 बोर सहित 5 राऊंड जिंदा व मोटरसाइकिल बरामद किया।

एस.एस.पी. घुम्मन ने बताया कि दौराने पूछताछ यह बात सामने आई है कि कमलजीत सिंह ने वर्ष 1996 में बी.ए. पास की है और इसकी 3 एकड़ जमीन है। पढ़ाई के बाद वह राजनीतिक क्षेत्र में आ गया। खर्चा अधिक होने के चलते मानसिक परेशानी के कारण हैरोइन का नशा करने लग पड़ा। इसके संबंध बलजीत सिंह निवासी घनिए-के-बांगर के साथ बन गए जो कि नशा बेचने का धंधा करता था। एस.एस.पी. ने बताया कि इसकी बलजीत सिंह, जो कि एक ट्रक ड्राइवर है व एफ.सी.आई. गोदाम के माल की लोङ्क्षडग करता है, के साथ नजदीकियां बढ़ गईं तथा उसके साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। इस अवसर पर उनके साथ एस.पी. बलजीत सिंह, डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह, सी.आई.ए. इंचार्ज अरविन्द्र सिंह, एस.एच.ओ. किला लाल सिंह अमोलकदीप सिंह व ए.एस.आई. दलजीत सिंह पड्डा सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

Anjna