बुजुर्ग की जेब से 2 महिलाओं ने निकाले 50,000; फरार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:58 AM (IST)

हरचोवाल/गुरदासपुर(विनोद): पंजाब नैशनल बैंक हरचोवाल चौक से एक बुजुर्ग के 50 हजार रुपए 2 महिलाओं द्वारा चोरी कर रफूचक्कर होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार चरण धूड़ सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी हरचोवाल ने बताया कि उसने पंजाब नैशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर काऊंटर पर गिनने उपरांत जेब में रख लिए। बैंक में रश अधिक था। ग्राहक बनकर बैंक में पहुंची 2 महिलाओं ने बुजुर्ग की जेब से उक्त पैसे निकाल लिए। 

बुजुर्ग चरण धूड़ सिंह ने जब जेब में हाथ डाला तो पाया कि उसकी जेब से पैसे गायब थे। इसी दौरान 2 महिलाएं बैंक के गेट से तेजी से बाहर जा रही थीं। उसने अपने पैसे चोरी होने पर शोर मचाया तो बैंक के सुरक्षा गार्ड ने मुख्य गेट बंद कर दिया और लोग इकट्ठा हो गए।

सी.सी.टी.वी. में कैद हुई वारदात 
चोरी की घटना बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में रिकार्ड हो चुकी है। इस संबंधी पुलिस चौकी हरचोवाल को उक्त चोर महिलाओं सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। चौकी इंचार्ज हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक के समीप लगे कैमरों का डाटा प्राप्त कर उक्त चोर महिलाओं की तलाश की जा रही है।

swetha