अवैध कब्जा हटाने के विरोध में साधू ने झोंपड़ी को किया आग के हवाले

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 12:48 PM (IST)

सुजानपुर(ज्योति, हीरा लाल, साहिल): सिंचाई विभाग द्वारा   चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज विभाग के जे.ई. अरुण कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की ओर से पुल नम्बर-7 के समीप एक साधु द्वारा खोखा लगाकर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटा दिया गया, जिसके रोषस्वरूप साधु द्वारा उक्त खोखे के समीप बनाई झोंपड़ी को भी आग के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है। 

इस संबंध में साधु शशि दास निवासी ध्यानपुर ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से यहां पर झोंपड़ी बनाकर रह रहा था, परंतु बरसात आदि के मौसम में उसे यहां पर रहने में भारी परेशानी होती थी, जिसके चलते उसने यहां पर टीन का खोखा बनाया, जिसे आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हटा दिया। इसके रोषस्वरूप उसने अपनी झोंंपड़ी को भी आग लगा दी। वहीं विभाग के जे.ई. अरुण कुमार ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुसार उनकी ओर से अवैध कब्जा हटाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर किसी भी व्यक्ति को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News