गांव छीना के सरपंच पंथदीप को मिला प्रेरणादायी नौजवान व माडल गांव का नैशनल अवार्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:35 AM (IST)

बटाला (मठारू): भारत सरकार के समझौते के  तहत यूथ फार  डिवैल्पमैंट फाऊंडेशन द्वारा विभिन्न राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र को प्रफुल्लित करने में योगदान डालने वाले लोगों का चुनाव कर उनका सम्मान करने के लिए नैशनल स्तरीय समारोह दिल्ली के विज्ञान केन्द्र में करवाया गया जिसमें मुख्यातिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन लोगों को नैशनल स्तर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
 

लगभग 400 से अधिक उम्मीदवारों में पंजाब  राज्य से शामिल हुए जिला गुरदासपुर के गांव छीना के 27 वर्षीय नौजवान सरपंच पंथदीप सिंह छीना ने प्रेरणादायी नौजवान तथा माडल गांव का नैशनल अवार्ड प्राप्त किया है। श्री छीना ने बताया कि इस समारोह में ग्राम उद्यमी श्रेणी के तहत गांव में अपना कारोबार स्थापित करके 20 से अधिक सदस्यों को रोजगार देने वाली संस्था संत बाबा हजारा सिंह कालेज आफ एजुकेशन छीना की प्रबंधक मनिन्द्र कौर को ग्राम उद्यमी नैशनल स्तरीय अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।  

swetha