बंद सीवरेज को लेकर दुकानदारों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 09:44 AM (IST)

बटाला(स.ह.): समाध रोड वैल्फेयर सोसाइटी के समूह दुकानदारों ने बंद सीवरेज के रोष में सीवरेज बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंधी सोसाइटी के उप प्रधान जतिन्द्र कुमार, गगनदीप, विशाल बेकरी, अमनदीप, संजीव शर्मा माइक्रो लैब, भोपाल, अंकित बीकानेर, मनफूल, नरिन्द्र सिंह, सुभाष, डा. गुरिन्द्र सिंह, कमल, हरमन, बब्बी, विशाल सूरी आदि ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से समाध रोड पर सीवरेज बंद पड़ा है और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। 

उन्होंने कहा कि बरसात होने पर सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर रूक जाता है और जब भारी वाहन पानी में से गुजरता है तो सारा गंदा पानी उनकी दुकानों में भर जाता है। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आया, जिससे गंदे पानी से उठती गंदी बदबू के कारण राहगीरों को बेहद परेशानी होती है। उन्होंने एस.डी.एम. बटाला से पुरजोर मांग की कि समाध रोड पर बंद पड़े सीवरेज को साफ करवाया जाए ताकि दुकानदारों और राहगीरों को आ रही परेशानियों से राहत मिल सके।

swetha