श्री अकाल तख्त की पाबंदी के बावजूद सुच्चा सिंह ने की रैली

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 10:03 AM (IST)

गुरदासपुर: श्री अकाल तख्त की पाबंदी के बावजूद पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने कलानौर में एक विशाल रैली की। हलके के कुछ लोगों ने सुच्चा सिंह लंगाह जिसे श्री अकाल तख्त ने पंथ से निष्कासित कर सिख समुदाय को लंगाह से किसी तरह का रिश्ता न रखने का आदेश जारी कर रखा है, के विरुद्ध अकाल तख्त में शिकायत कर लंगाह द्वारा मीटिंग करने तथा रैली करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

श्री अकाल तख्त ने फिर स्पष्ट किया था कि लंगाह का साथ देने वाले सिख भी बराबर के दोषी माने जाएंगे। उसके बावजूद सुच्चा सिंह लंगाह ने आज कलानौर में विशाल रैली की। सुच्चा सिंह लंगाह ने कहा कि वह अकाल तख्त का दिल से सत्कार करते हैं तथा अकाल तख्त के हर आदेश को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख जरूर है कि श्री अकाल तख्त द्वारा मुझे पंथ से निष्कासित करने के बाद मेरी अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी मेरी सार नहीं ली, परंतु मेरे वर्करों ने मेरा हाथ पकड़े रखा तथा आज में उनकी बदौलत जीवित हूं। लंगाह ने कहा कि कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा आ बसी है तथा वह वह कांग्रेस पार्टी का डट कर विरोध करेंगे। 
 

Vatika