श्री रामलीला क्लब सुजानपुर ने जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किया राशन

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:14 PM (IST)

 सुजानपुर(ज्योति): श्री रामलीला क्लब सुजानपुर की ओर से सभी सदस्यों के सहयोग से अध्यक्ष विनय महाजन की अध्यक्षता में श्री रामलीला क्लब सुजानपुर में आज जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से डी.एस.पी. सुखजिंदर सिंह उपस्थित हुए।

इस मौके पर अध्यक्ष विनय महाजन ने कहा कि पंजाब में करोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है इस कर्फ्यू के लोगों की समस्या को देखते हुए श्री रामलीला क्लब की ओर से अपने सभी सदस्यों के सहयोग से शहर की जरूरतमंद विधवा महिलाओं तथा उन परिवारों को जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है बच्चे बहुत छोटे हैं इन चालीस परिवारों को राशन दिया गया है इस मौके पर लोगों को करोना वायरस के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने लोगों को बताया कि इससे बचाव का एकमात्र तरीका यही है कि हम अपने घरों में रहे तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करते रहें  तथा उन्हें कहा गया कि वह पंजाब सरकार की ओर से लगाए गए कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें अपने घरों के बाहर ना निकले अपने घरों में ही रहे स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।  

उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से  सहयोग का कार्य इसी प्रकार से चलता रहेगा इस मौके पर डीएसपी सुखजिंदर सिंह, लायन क्लब के चेयरमैन मेंबरशिप ग्रोथ इंजीनियर अजय महाजन ने लोगों को कहा कि वह सभी इस समय प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं अगर किसी की भी कोई समस्या आती है तो लोग उन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं ।

swetha