लुटेरों ने मचाया आतंक, महिला के कानों से सोने की बालियां छीन फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:08 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): झंडेचक्क के निकट लुटेरों द्वारा एक महिला की कानों से सोने की बालियां झपट कर फरार होने का समाचार मिला है।

पीड़ित महिला पुष्पा देवी पत्नी पुरुषोत्तम लाल निवासी महिंद्र कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन ने बताया कि दोपहर के समय दीनानगर से अपने पति के साथ जब स्कूटी पर गुरदासपुर की तरफ जा रहे थी तो गांव झंडेचक्क के निकट पहुंचने पर पीछे से मोटरसाइकिल पर आए 2 लुटेरों ने उसके कानों से सोने की बालियां झपट ली। उक्त महिला ने बताया कि उसके पति ने लुटेरों का पीछा भी किया परंतु लुटेरे फरार होने में सफल हो गए। इस घटना संबंधी पुलिस को सूचना दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News