पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से ठंड ने दी दस्तक

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:23 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): अक्तूबर महीने में सूबे से सटे हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय स्थानों में बर्फबारी का दौर शुरू होने से क्षेत्र में समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे ही है व पारा तेजी से लुढ़क गया है। ऐसे में नवरात्रों में ही ठंडी महसूस होने लगी है। वहीं 10-11 अक्तूबर की मध्य रात्रि को तेज आंधी के साथ बिजली गर्जना व ओलावृष्टि होने से सर्दी में और इजाफा हुआ है।

इससे आज सुबह व दिन भर खासी ठंड देखने को मिली, वहीं सुबह घर से निकलने व देर सायं घरों को लौटने वाले लोग जैकेटों व ऊनी वस्त्रों को शरीर पर लपेटे नजर आए। अगर ऐसी ही स्थिति व मौसम में बदलाव जारी रहता है तो अक्तूबर के अंत तक ही दिसम्बर महीने वाली सर्दी की ठिठुरन लोगों के लिए दिक्कतों का सबब बन सकती है। 

bharti