भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव जागोचक्क टांडा में देखी ड्रोन जैसी कोई चीज

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 02:30 PM (IST)

गुरदासपुर(स.ह.,गोराया): सीमावर्ती गांव जागोचक्क टांडा में लोगों ने गत रात भी लगभग 9:30 बजे गांव के ऊपर से ड्रोन जैसी चीज निकलती देखी तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है तथा सुरक्षा एजैंसियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को भी रात व 14 सितम्बर को प्रात:काल इसी गांव में लोगों ने 2 बार ड्रोन देखा था। गांव जागोचक्क टांडा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है। डी.एस.पी. महेश सैनी ने कहा कि पहले भी लोगों द्वारा ड्रोन संबंधी जानकारी देने पर इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था, परंतु कुछ भी आपत्तिजनक चीज हाथ नहीं लगी थी। गत रात इस संबंधी मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इलाके में गश्त कर रही है। उन्होंने शंका प्रकट की कि लगता है कि कोई सैटेलाइट इस गांव के पास से निकलता है जिसे लोग ड्रोन समझते हैं। जबकि सेना तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के अनुसार, किसी तरह के ड्रोन के इलाके में आने से हमें अपने यंत्र से जानकारी मिल जाती है।  

Vaneet