चुनावी ड्यूटी देने वाले समूह स्टाफ को नकद मेहनताना दे सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:43 PM (IST)

बटाला(बेरी, योगी): पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसज फैडरेशन इकाई बटाला के नेताओं गुरप्रीत सिंह रंगीलपुर, राजवंत कौर बख्तपुर, रंजीत सिंह भागोवाल, कुलदीप सिंह हंसपाल व बलजीत सिंह दाबांवने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग पंजाब के उस पत्र की ङ्क्षनदा की, जिस में चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को मेहनताना उनके संबंधित विभागों को जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

गुरप्रीत सिंह रंगीलपुर ने कहा कि विभागों के पास कोई भी अतिरक्त फंड नहीं है, क्योंकि कई विभागों के कर्मचारी वेतन, मैडीकल बिल व अन्य भुगतानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए प.स.स.फ. चुनाव आयोग पंजाब से मांग करती है कि चुनाव ड्यूटी देने वाले स्टाफ को मेहनताना मतदान वाले दिन ही नकद दे दिया जाए। उक्त नेताओं ने कहा कि विभागों की ओर से चुनावी ड्यूटी पर भेजते समय डाटा संशोधन के बिना ही उन्हें भेज दिया जाता है जिससे बी.एल.ओज की भी दोहरी ड्यूटी लग जाती है। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों से मांग की कि विभाग चुनाव ड्यूटी के लिए डाटा भेजते समय डाटा को संशोधन करके भेजें ताकि बी.एल.ओज की ड्यूटी निभा रहे कर्मचारियों की दोहरी ड्यूटी न लगे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, नरिन्द्र सिंह, रत्न बटवाल, रछपाल कुमार, रंजीव कुमार, संतोख सिंह, परमजीत कौर, सुखराज कौर, किरणजीत कौर, पलविन्द्र कौर आदि मौजूद थे।

swetha