स्टेट हैल्थ केयर विभाग चंडीगढ़ की टीम ने अस्पताल में की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:53 PM (IST)

बटाला(बेरी): स्टेट हैल्थ केयर विभाग व सिविल सर्जन डा. किशन चंद गुरदासपुर ने संयुक्त रूप से बाबा दीप सिंह अस्पताल अलीवाल रोड बटाला में छापा मारा। इस दौरान 2 ङ्क्षलग निर्धारण टैस्ट करने वाली मशीनें व 48,700 रुपए बरामद किए गए।

इस संबंध में डा. रमेश दत्त डायरैक्टर स्टेट हैल्थ केयर विभाग चंडीगढ़ ने बताया कि सिविल सर्जन की सूचना पर अस्पताल में आज छापा मारा गया जहां अवैध ङ्क्षलग टैस्ट करने का सिलसिला अलीवाल रोड स्थित बाबा दीप सिंह अस्पताल में काफी समय से चल रहा था। इसमें दलाल सुखदेव राज निवासी अमृतसर संलिप्त था। डा. दत्त ने बताया कि आज हैल्थ केयर सैंटर ने 2 रोगियों को निशान लगे नोट देकर अपने तौर पर उक्त अस्पताल में भेजा तो दलाल ने 25 हजार रुपए प्रति सौदा तय किया। 

उन्होंने बताया कि तय किए गए पैसों में से साढ़े 12 हजार रुपए दलाल व साढ़े 12 हजार रुपए डॉक्टर लेता था। डा. दत्त ने बताया कि उन्होंने टीम सहित छापा मारा तो वहां 4 गैर कानूनी केस पकड़े जिनकी पेमैंट उक्त दलाल से 48700 रुपए बरामद की गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने सिविल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद के बयान पर पी.सी.पी.एन.डी.टी. की धारा के तहत थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया है।

swetha