जमीनी विवाद : व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 10:31 AM (IST)

पठानकोट(कंवल, आदित्य): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गांव बेला इंदौरा में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से उसकी मौत हो गई। मामला जमीनी विवाद से परेशानी का बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मङ्क्षहद्र शर्मा ने बताया कियुगल किशोर (54) पुत्र लेख राज निवासी बेला इंदौरा काफी समय से जमीन की तकसीम को लेकर परेशान चल रहा था।

गत 14 दिसम्बर को उसकी जमीन में एक अन्य शेयर होल्डर के साथ उसकी जमीन की तकसीम को लेकर राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही की गई थी पर फिर भी दोनों में कोई सहमति न बनी। उस दिन से जमीन की तकसीम की निशानदेही को लेकर मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था, जिसके चलते कल देर रात युगल किशोर ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।इसकी हालत को बिगड़ते देख परिजन इसको उपचार हेतु अस्पताल ले गए, मगर अस्पताल ले जाते समय इसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ओर परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में दी। चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंद्र सिंह और मुख्य आरक्षी विपन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमाटम करा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। डी.एस.पी. साहिल अरोड़ा ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha