संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 09:07 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य, कंवल): गांव घाड़ बगड़ोली में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से एक 18 वर्षीय युवक की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान विशाल निवासी गांव घाड़ बगड़ोली के रूप में हुई है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी दुनेरा के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता प्रेम लाल के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने बताया कि गत दोपहर को अचानक उनके बेटे के पेट में दर्द होने लगा। जिसे पहले सी.एच.सी. बधानी में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल पठानकोट में रैफर किया। जब वह सिविल अस्पताल पहुंचा तो वहां भी डाक्टरों ने उन्हें अमृतसर मैडीकल अस्पताल रैफर किया। हालांकि बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गत रात्रि बेटे की हालत अधिक गंभीर होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने उक्त बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है।

swetha