मालिक सोते रह गए चोर लाखों रुपए व सोना ले उड़े

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 03:07 PM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट (हीरा लाल, साहिल, शारदा): थाना सुजानपुर के अंतर्गत आते क्षेत्र में 1 सप्ताह में चौथी चोरी का मामला गांव दौलतपुर जट्टा में सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव दौलतपुर जट्टा के निवासी अमरीक सिंह ने बताया कि गत रात्रि में सोए हुए थे कि रात को उनके घर में चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि रात लगभग 2.30 बजे उनकी छोटी लड़की बेड से नीचे गिर गई जिस पर उसकी मां ने जब उसे उठाकर चुप कराया और बाहर देखा तो दरवाजा खुला था तो उसका माथा ठनका जिसपर उसने कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने छानबीन की तो पता लगा घर में प्लाट खरीदने के रखे हुए 3 लाख 35 हजार, 3 तोले सोना चोर उड़ा कर ले गए थे। 

उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है चोर उन्हें कोई नशीली दवाई सुधाकर सुला गए जिस कारण उन्हें पता नहीं चल सका। उन्होंने जब देखा तो चोर घर मेंं पीछे से खेतों से होते हुए गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे। उन्होंने तुरंत चोरी की सूचना थाना सुजानपुर में दी जिस पर मौके पर एसएचओ अश्विनी कुमार पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और छानबीन करनी शुरू कर दी है। सुजानपुर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टटर अश्विनी कुमार का कहना है कि पुलिस मामलेेे की गंभीरता से जांच कर रही है। गौरतलब है कि सुजानपुर क्षेत्र में 1 सप्ताह में चौथी वारदात होने के कारण लोगों में सनसनी फैल गई है, वही पहले भाटिया क्लॉथ हाउस में लाखों की चोरी, उसकेे बाद बुलडोजर से बैटरी की चोरी तथा ज्योति हस्पताल में चोरी की वारदाात के बाद अब गांव दौलतपुर जट्टा में चोरी की चौथी वारदात है जिसकारण लोगों में दहशत का माहौल है।

Mohit