लोगों के विरोध को देखते हुए बादल परिवार की सुरक्षा बढ़ाने पर किया जाएगा विचार: जाखड़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 09:18 AM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व संसदीय मैंबर सुनील जाखड़ ने प्रसिद्ध उद्योगपति जवाहर मरवाह के फैक्टरी कॉम्पलैक्स में प्रैस कॉन्फ्र्रैंस को संबोधित करते हुए कहा कि बेअदबी मामलों में लोगों के भारी विरोध का सामना कर रहे बादल परिवार की सुरक्षा बढ़ाने हेतु गहनता से पंजाब सरकार विचार-विमर्श करेगी और जरूरत पड़ी तो लोगों से बादलों को बचाने हेतु नजरबंद भी किया जाएगा।

वह पंजाब सरकार से कहेंगे कि बादलों को 2 और बुलेटफ्रूफ गाडिय़ां मुहैया करवाई जाएं एवं उनकी सुरक्षा में और इजाफा किया जाए। बटाला की डूब रही इंडस्ट्री के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सुनील जाखड़ ने कहा कि अब 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद केन्द्र में सत्ता परिवर्तन होगा तथा वह बटाला के साथ-साथ पंजाब से भी उद्योगपतियों का एक शिष्टमंडल लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंटवार्ता करेंगे और पंजाब व बटाला की इंडस्ट्री हेतु विशेष पैकेज की मांग की जाएगी। जाखड़ ने कहा कि फ्रेट इक्वलाइजेशन पर सबसिडी बटाला को जो पहले दी जाती थी, उसे भी पुन: शुरू करवाने हेतु राहुल गांधी से मांग की जाएगी।

Vatika