सुविधा केन्द्र गुरदासपुर में कर्मचारियों ने फाइल भरने के मांगे 100 रुपए

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:47 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गांव आलेचक्क, भागोकावां, दियोल आदि गांवों के आॢथक पक्ष से पिछड़े लोगों का प्रतिनिधिमंडल कामरेड वस्सन सिंह गुरदासपुर को पुरानी तहसील में मिला।

वस्सन सिंह ने पै्रस नोट द्वारा बताया कि उक्त गांवों के गरीब लोग जो कि अपनी कम आमदन, पिछड़ी श्रेणी आदि के प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुविधा केन्द्र गुरदासपुर में गए तो संबंधित कर्मचारियों ने कहा कि यह फाइल नहीं अब नए कागज लगते हैं जिनको हमारे द्वारा भरने के लिए 100 रुपए लगेंगे जबकि मार्कीट में मात्र 20 रुपए की फाइल तथा 10 रुपए कोर्ट फीस लगती है।

इस संबंधी जब जिला मैनेजर सेवा केन्द्र सुनील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास से फार्म खरीदना हो तो वह 1 रुपए का, यदि पूरी फाइल तैयार करवानी हो तो 100 रुपए वसूल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें नए निर्देश जारी हुए हैं लेकिन वह नए आदेश की कापी नहीं दिखा सके। इस संबंधी जब जिलाधीश विपुल उज्ज्वल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी, यदि कोई आरोपी पाया गया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

swetha