स्वच्छता अभियान मात्र कागजों तक सीमित

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 10:53 AM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर(शारदा, हीरा लाल, साहिल) : सुजानपुर के मोहल्ला शाहपुर गेट महाजन हॉल से लेकर विश्वकर्मा चौक तक गलियों व सड़कों के किनारे निकाले गए कूड़े को सही समय पर न उठाने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इस संबंधी रिंकू, अजीत कुमार, हर्ष कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, नितिन कुमार ने बताया कि नगर कौंसिल सुजानपुर का स्वच्छता अभियान मात्र कागजों तक ही सीमित रह गया है। सुजानपुर के मोहल्ला शाहपुरी गेट में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं, जिसके बारे में अक्सर लोगों ने कई बार नगर कौंसिल के कर्मचारियों को भी बताया। इन कूड़े के ढेरों को सही समय पर नहीं उठाया जाता है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कौंसिल प्रशासन से मांग की कि उनके मोहल्ले में रोजाना कूड़ा उठाने का प्रबंध किया जाए। इस संबंध में नगर कौंसिल के सैनीटरी इंस्पैक्टर रघु गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज ही सफाई करवा दी जाएगी।

swetha