ऑप्रेशन दौरान अध्यापिका की हुई मौत का मामला, SSP कार्यालय के समक्ष किया गया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 11:29 AM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू, हेमंत, विनोद): संयुक्त किसान मोर्चे से संबंधित जत्थेबंदियों के नेताओं ने सूखा तालाब गुरदासपुर में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रोष मार्च किया। इसके बाद नेताओं ने एस.एस.पी. कार्यालय के आगे धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि 28 जून को निजी अस्पताल में पित्ते की पथरी के ऑप्रेशन दौरान अध्यापिका परिमलजीत कौर की मौत के लिए जिम्मेदार डाक्टरों के खिलाफ नरम बर्ताव की बजाय कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि पहले डाक्टरों को धारा 304/34 लगा कर उनको गिरफ्तार किया गया था परन्तु बाद में उक्त धारा हटा दी गई और डाक्टरों को जमानत मिल गई। उन्होंने मांग की कि डाक्टरों को गिरफ्तारी के बाद वी.आई.पी. सहूलियतें मिलने की जांच की जाए और अस्पताल को बंद किया जाए। इस धरने दौरान एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर मांगपत्र लिया और आश्वासन दिया कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित बनाएंगे।

इस धरने के नेतृत्व में गुलजार सिंह, तरलोक सिंह, बलविन्दर सिंह, सुखदेव सिंह, मक्खण सिंह, गुरनाम सिंह, गुरविन्दर सिंह, डा अशोक भारतीय, गुरदीप सिंह मुसतफाबाद ने सांझे तौर पर की। इस दौरान हरजीत सिंह, एस.एम. रंधावा, अमर क्रांति, बलबीर सिंह, जगीर सिंह, दलवीर सिंह, हरभजन सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदयाल सिंह, अश्विनी कुमार, खजान सिंह, मक्खण सिंह, कुलविन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, तरलोक सिंह, बोध सिंह, अश्विनी कुमार जम्हूरी अधिकार सभा और अमरजीत शास्त्री आदि ने भी सम्बोधित किया।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि परिमलजीत कौर की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि यह कत्ल के बराबर है क्योंकि जब डाक्टरों को यह पता था कि पित्ते की पथरी के आप्रेशन समय मरीज को बेहोश करना जरूरी है तो बेहोश करने वाला स्पैशलिस्ट डाक्टर क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई निजी अस्पताल बाकायदा तौर पर लोगों की लूट का केंद्र बने हुए हैं। इस लूट को रोकने के लिए सरकारी अस्पतालों में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पर्चे में नामजद डाक्टरों के खिलाफ 304 धारा बहाल न किया गया तो इसके गंभीर निष्कर्ष निकलेंगे। संयुक्त किसान मोर्चे के नेता गुलजार सिंह और सतबीर सिंह ने कहा कि यदि यह मसला हल न हुआ तो पंजाब स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News