बंद पड़े होटल से चोरों ने लाखों का सामान चुराया

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:38 AM (IST)

पठानकोट (आदित्य): शहर के सबसे व्यस्ततम डाकखाना चौक में कुछ समय से बंद पड़े होटल एयरलाइंस में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए होटल के सभी कमरों से बाथरूम फिटिंग तथा चांदी व पीतल का सामान चुरा लिया गया। होटल के मालिक का कहना है कि करीब 4 लाख का सामान चोरी हुआ है और स्थानीय पुलिस को इस संबंधी सूचित कर दिया गया है। चोरी की वारदात के संबंध में जानकारी देते होटल के मालिक अविनाश शर्मा ने बताया कि उनका होटल पिछले लगभग 6 महीने से आऊट ऑफ वर्क चल रहा था तथा 2 महीने से इसमें ताला लगा दिया था। वह समय निकाल कर स्वयं आकर होटल की जांच करते रहे हैं। हार्ट की प्रॉब्लम के चलते वह 1 महीने से चंडीगढ़ स्थित अपने डॉक्टर बेटे के पास गए हुए थे। वीरवार की सायं वह चंडीगढ़ से वापस आए तो होटल का लॉक खोल कर अंदर देखा तो उनके होटल के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण किया तो पाया कि होटल के सभी 22 कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा उनके अंदर बाथरूमों से गीजर, वाश-बेसिन तथा अन्य सामान को तोड़कर उसकी टूटियां तथा पीतल का सामान निकाल दिया गया है। इसके अलावा स्टोर में रखे पीतल के कीमती बर्तन तथा पूजा हेतु चांदी के बर्तन व मूर्तियां चुरा ली गई हैं। 

उन्होंने बताया कि चोर होटल के साथ लगती इमारत के ऊपर से होकर आए थे। उसने वहां पर लगे दरवाजे का एक हिस्सा तोड़ कर होटल में प्रवेश किया, जिसके बाद उसने नीचे आकर अलमारी खोल कर उसमें से होटल के सभी 22 कमरों की चाबियां निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके होटल में काम करने वाला एक व्यक्ति जिसे 1 वर्ष पहले उन्होंने निकाल दिया था यह सब उसी का काम है। पुलिस की ओर से उक्त व्यक्ति के घर पर जाकर जांच भी की गई है लेकिन वह घर में मौजूद नहीं था। इस संबंध में पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी भी की है। 
 

bharti