कर्फ्यू  मे कार पर प्रैस का जाली स्टीकर लगा कर घूमने वाले तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 03:02 PM (IST)

गुरदासपुर, विनोद : कार पर प्रैस का जाली स्टीकर लगा कर कफ्र्यू में घूमने वाले तीन आरोपियों को पुराना शाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुराना शाला पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गांव दाऊवाल में स्पैशन मैजिस्ट्रेट कंचन निवासी बेअंत इंजीनियरिंग कालेज की देखरेख में नाका लगा रखा था और कफ्र्यू दौरान आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक कार पीबी-08 सी.ए.-3127 वहां पर आई। कार पर प्रैस का स्टीकर लगा हआ था तथा कार की चेकिंग करने पर कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान गुरमुख सिंह पुत्र कश्मीर सिंह,लखविन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव ठाकुरपुर तथा जतिन्द्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन बताई। पूछताश करने पर तीनों न तो कफ्र्यू पास दिखा सके तथा न ही प्रैस संबंधी कोई कागज या पहचान पत्र दिखा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने प्रैस का जाली स्टीकर लगाया हुआ था। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 171 तथा 188 अधीन केस दर्ज किया गया। आरोपियों की जमानत लेकर पुलिस ने उन्हें रिहा किया।

Author

Riya bawa