रेलगाड़ी की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की मृत्यु

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 07:58 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, मनिन्द्र): आज सुबह 3 बजे के करीब रेल के नीचे आने से एक पूर्व सैनिक की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कदरोड़ी रेलवे पुलिस के हवलदार दविन्द्र सिहं पठानिया ने बताया कि सुबह 3 बजे के करीब जालंधर से जम्मू जा रही रेलगाड़ी जब फाटक नंबर-140 और 105/9 पर मोहटली रैम्प के पास पहुंची तो एक आदमी जिसका नाम तिलक राज उम्र 65 साल पुत्र बिहारी लाल निवासी हरियाल तहसील पठानकोट जिला पठानकोट ( पंजाब) जोकि एक पूर्व सैनिक है रेलगाड़ी के नीचे आ गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। 

जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बच्चे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि तिलक राज की कुछ वर्षो से दिमागी हालत ठीक नही थी जोकि परेशान चल रहा था। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूरपूर अस्पताल में पोस्टार्मटम करवा वारिसों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News