विजिलेंस ने पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव के खिलाफ किया केस दर्ज, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 05:48 PM (IST)

गुरदासपुर: राज्य में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए चलाई मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ग्राम पंचायत सठिआली, जिला गुरदासपुर के फंडों में हेराफेरी करने के आरोपों में पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव, ब्लॉक काहनूंवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि वर्ष 2013 से 2018 तक सरकार द्वारा ग्राम पंचायक सठिआली के विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुई ग्रांट और पंचायत फंडों की रकम में से 20,08,602 का गबन किया गया। उक्त मामले में विजिलेंस ने आरोपी सतनाम सिंह पूर्व सरपंच, गांव सठिआली और सुखदेव सिंह पंचायत सचिव, ब्लॉक काहनूंवान जिला गुरदासपुर के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal