6 दिनों से पानी को तरस रहे हैं इस गांव के लोग, मची हाहाकार

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 09:18 AM (IST)

 

पठानकोट (आदित्य): नेहरू नगर मोहल्ला के लोग पिछले 6 दिनों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, जिसके चलते क्षुब्ध मोहल्ला वासियों ने कार्पोरेटर सुरेश पिंटू की अध्यक्षता में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों अकुंश बेदी, सतपाल, जगदीप कटोच, राजेश, सतीश, विपिन, शालू, दीपक ने बताया कि उनके मोहल्ले के ट्यूबवैल पर लगी मोटर 12 जनवरी को खराब हो गई थी, जिसके चलते उनके मोहल्ले में ट्यूबवैल से सप्लाई होने वाला पानी बंद हो गया। इसके चलते उन्होंने इसकी बाबत मोहल्ले के कार्पोरेटर सुरेश पिंटू को अवगत करवाया, जिन्होंने इस बाबत नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी।

निगम अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त ट््यूबवैल पर दूसरी मोटर लगवाकर मोहल्ले में पानी की सप्लाई को सुचारू बना दिया जाएगा, लेकिन उक्त ट्यूूबवैल से कर्मचारियों द्वारा मोटर को खोले हुए आज 6 दिन बीत चुके हैं, मगर उसके बाद अभी तक उसके स्थान पर कोई दूसरी मोटर को नहीं लगाया गया। जिसके चलते मोहल्ला निवासी पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।

Anjna