सोशल मीडिया पर हथियारों की खुलेआम प्रदर्शनी करना पड़ा भारी, 4 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 03:22 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): सोशल मीडिया पर हाथों मे गन पकड़ पर हथियारों की खुलेआम प्रदर्शनी कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने वाले चार आरोपियों के विरूद्व जिला पुलिस गुरदासपुर मे केस दर्ज किए गए। इनमे एक मामला गुरदासपुर सदर, एक सिटी पुलिस स्टेशन तथा एक पुराना शाला पुलिस स्टेशन मे दर्ज किया गया परंतु सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन मे तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ हरदोछन्नी बाईपास चौंक मौजूद थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई। इसमे एक क्लीनशेव नौजवान अपने हाथ मे एक गन पकड़ कर हथियारों की खुलेआम प्रदर्शनी कर रहा था। जिससे आम जनता के मन मे भय का वातावरण बन रहा था। इसकी जांच की गई तो उक्त नौजवान प्रिंसदीप सिंह उर्फ अंग्रेज पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव सिधवां पाया गया। जिस पर उसके विरूद्व केस दर्ज किया गया।

इसी तरह सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर मे तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ श्री गुरू रवि दास चौंक मौजूद था कि सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें एक नौजवान हाथ मे गन पकड़ कर प्रदर्शनी कर रहा था। जांच मे उसकी पहचान अभिषेक कुमार उर्फ अभि पुत्र जनक राज निवासी संगलपुरा रोड़ गुरदासपुर के रूप मे हुई। जिस कारण उसके विरूद्व केस दर्ज किया गया।

इसी तरह पुराना शाला पुलिस स्टेशन मे तैनात सब इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि वह पुराना शाला बस अडडे पर मौजूद था तो सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें एक केशधारी नौजवान तथा एक क्लीनशेव नौजवान अपने रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर रहे थे। जिसकी जांच मे पाया गया कि आरोपी व्यक्ति गुरमीत सिंह पुत्र जसवंत ङ्क्षसह तथा दलीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी सैदोवाल कलां थे। दोनो के विरूद्व केस दर्ज किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News