आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर को कर दिया जल थल

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 03:10 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): शनिवार को हुई आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया। चारों ओर पानी लबालब भर जाने से नाले-नालियां, गढ्डे व सड़क का फर्क मिट गया। दर्जन भर मोहल्लों की गलियां व निचले ईलाकों में स्थित घरों में पानी प्रवेश कर गया। बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई थी। सुबह आठ बजे करीब शुरू हुई बारिश से छूटने के बाद जब आवागमन चालू हुआ तो काली माता मंदिर रोड, ढांगू रोड, बजरी कम्पनी, ढाकी रोड, मोहल्ला आनंदपुर, अबरोल नगर व डलहोजी रोड पर जल-भराव से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। एक ओर बारिश से शहर में जल-भराव की स्थिति ने लोगों को मुश्किलों में डाला। वहीं अधिकांश पुराने मोहल्लों में नाले भरे होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आ गया जिसके चलते स्थानीय लोगो का जीना मुहाल हो गया। नालों से कूड़ा-कचरा बाहर निकल कर गलियों में बिखरा पड़ा दिखाई दिया है। शहर में हर बड़ी और छोटी नालियां है परंतु नालियों को एक दूसरे से सम्पर्क नहीं रहने और समय पर सफाई नहीं होने से नालियां जाम पड़ी हुई थी और बारिश के पानी ने नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी क्योंकि पानी नालियों में बहने की बजाए गलियों में बह रहा था।

सीवरेज ठप्प होने के चलते ज़ीरो नंबर गली बनी नाला
शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के सीवरेज व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। जिसका उदहरण शहर की पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित जीरो नंबर गली में देखने को मिला। बारिश के रुकने के बाद भी दिनभर गली में नाले जैसी की स्थिति बनी रही क्योंकि इस गली में पिछले कई दिनों से सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी हुई थी। स्थानीय निवासी प्रवीण महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीवरेज संबंधी समस्या कई बार अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन उनके सर पर अभी तक जूं नहीं रेंगी ओर इसका खामियाजा उनका भुगतना पड़ा है। उन्होंने बताया कि बारिश के समय गली में दो फीट के करीब पानी था जिसका मुख्य कारण ठप्प पड़ी सीवरेज व्यवथा है। उन्होंने नगर निगम से गुहार लगाते हुए कहा कि वह बंद पड़े सीवरेज को शीघ्र ठीक करवाए ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News