पुलिस ने चेकिंग दौरान काटा चालान तो गुस्से में आकर युवक ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 03:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हेमंत): 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर एक मोटरसाइकिल सवार ने टंकी से तेल निकालकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने 15 अगस्त को देखते हुए कई जगहों पर नाकाबंदी की थी। इसी के तहत पुलिस ने बबरी बाईपास नाके पर धारीवाल की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की तो मोटरसाइकिल सवार ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र बलदेव निवासी नारायणी चक्क जिला पठानकोट बताया।

इस दौरान जब पुलिस ने युवक से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था जिस पर पुलिस ने उसका चालान काट दिया। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवक भड़क गया और अपनी मोटरसाइकिल के तेल की टंकी से तेल निकालकर पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया और मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया। इस बीच बबरी बाईपास के पास काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा, जो चर्चा का विषय बना रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News