घर में बनाए गटर के गड्ढे में गिर कर महिला घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 04:13 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): पंजाब सरकार ने चाहे पंजाब को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है लेकिन देखा जाए तो जिला में अभी तक भी कई ऐसे गांव हैं जहां पंजाब सरकार ने शौच आदि के लिए घरों में गटर तो बनवा दिए लेकिन अभी तक पैसे जारी नहीं किए, जिस कारण अपने घरों में बनाए गटर के गड्ढों में लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला गांव केशोपुर में देखने को मिला, जहां पिछले 2 माह से अपने घर में गटर बनाकर बैठी गीता रानी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस सम्बन्धी गीता रानी ने बताया कि वह एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है। वह बहुत गरीब है। उसने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक घर में शौचालय बनाने के लिए ग्रांट जारी की जा रही है जिस कारण हमने भी अपने घर में गटर बना रखा है लेकिन अभी तक हमें कोई ग्रांट का पैसा नहीं दिया गया, जिस कारण हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों मैं इस गटर में गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। इस सम्बन्धी गीता रानी व एक अन्य गांव निवासी हरमन प्यारा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हमें इस गटर की ग्रांट जारी की जाए ताकि इस गटर में अन्य कोई गिर कर घायल न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News