Bhiwani में 94 फीसदी हुआ सरसों का उठान, कुल 5 लाख 70 हज़ार 630 क्विंटल हुई थी खरीद

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 01:19 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा प्रदेश की अनाज मंडियों में 26 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की गई थी तो गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हुई थी। बात अगर भिवानी नई अनाज मंडी की करें तो शुरुआती दौर में सरसों और गेहूं की आवक कम हुई थी लेकिन खरीद के 8-10 दिन बाद ही मंडी सरसों और गेहूं से लबालब हो गई थी।

वर्ष 2024 के खरीद के आंकड़ों पर गौर करें तो सरसों की कुल 5 लाख 70 हजार 630 क्विंटल भिवानी के खरीद केन्द्रों पर हुई थी। वहीं गेहूं की 13 लाख 2 हज़ार 270 क्विंटल खरीद हुई है।बता दें कि फिलहाल उठान का कार्य भी तेजी से हो रहा है। हालांकि शुरुआत में उठान कार्य धीमा था, लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए उठान कार्य मे तेजी लाई गई। अभी तक सरसों का 94 फीसदी उठान कार्य पूरा हो चुका है तो गेंहू का सिर्फ 4 हज़ार 570 क्विंटल ही उठान बकाया है।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अनाज मंडी सचिव ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए 5 खरीद केंद्र, भिवानी, बवानी खेड़ा, तोशाम ,धनाना, बांडाहेड़ी बनाए गए थे। जिनमें कुल 13 लाख 2 हज़ार 280 गेंहू की खरीद हुई है तथा 12 लाख 97 हज़ार 710 क्विंटल का उठान हो गया है केवल 4 हज़ार 570 क्विंटल का उठान बकाया जो सप्ताहभर में पूरा हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद के लिए 3 खरीद केंद्र,भिवानी, चांग,बवानी खेड़ा बनाए गए थे।

जिनमें कुल 5 लाख 70 हज़ार 630 क्विंटल की खरीद हुई औऱ 5 लाख 33 हज़ार 964 क्विंटल का उठान करीबन 94 फीसदी हो चुका है। उन्होंने कहा कि उठान के साथ साथ भुगतान का कार्य भी किया जा रहा है ,इक्का दुक्का किसान जिनकी IFSC कोड वगैरा यानी टेक्निकल दिक्कत है, उनको छोड़कर लगभग भुगतान भी हो चुका है।उन्होंने कहा कि उनकी टेक्निकल दिक्कत को दूर करके भुगतान किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News