बरोदा उपचुनाव: बेशक BJP-JJP इकट्ठे चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की रणनीति पहले से बनी -हुड्डा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 04:30 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस जीतती आई है और इस उपचुनाव में भी कांग्रेस ही जीतेगी। बरोदा उपचुनाव को लेकर बेशक बीजेपी जेजेपी इकट्ठे चुनाव लड़ रहे है लेकिन कांग्रेस की इसपर रणनीति पहले से बनी हुई है। उन्होंने कहा की बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता इससे पहले सुभाष बराला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे तो हम वहां से चुनाव जीते थे और अब ओपी धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो अभी हम वहां से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सवाल व्यक्ति बदलने का नहीं है जबकि सवाल सरकार की नीतियों से हैं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। जबकि हर वर्ग आज किसान की खुशहाली,गरीब आदमी को रोजगार और बेहतर कानून व्यवस्था और बेहतर शिक्षा चाहता है।लेकिन इस सरकार में कोई काम नहीं हुआ। वहीं ओम प्रकाश धनखड़ जैसे जाट नेता को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाये जाने पर भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है।

उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर बेशक बीजेपी जेजेपी इकट्ठे चुनाव लड़ रहे है लेकिन कांग्रेस की इसपर रणनीति पहले से बनी हुई है।जबकि इससे पहले चुनाव में जो वोट बीजेपी जेजेपी को गई थी वो सारी वोट वापिस कांग्रेस में आने वाली है। वहीं केंद्र सरकार के कृषि को लेकर लाए गए अध्यादेशों को लेकर भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि ये अध्यादेश पंजाब और हरियाणा के किसानों के हित मे नहीं है।क्योंकि यहां का मार्किटिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है जिसका एक अच्छा सिस्टम बना हु

आ है। उन्होंने कहाँ की संशोधन वह होना चाहिए जो किसान के हितों में हो।उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश किसान,आढ़ती और मजदूरों के भी हित मे नहीं है। इसी लिए आज हरियाणा में किसान इसका विरोध कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री की और से बेरोजगारी दूर करने के लिए 2हजार रिटेल काउंटर खोले जाने के एलान पर भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि हमने बहुत पहले से किसान मंडिया बना रखी थी,दुकाने बना रखी है लेकिन वह इतनी कामयाब नहीं हुई।उन्होंने कहा कि हरियाणा में छोटे किसान है जिनमे कोई 2एकड़ और कोई 4एकड़ जमीन वाला किसान है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि अपराध रिकॉर्ड बताता है कि हरियाणा अपराध में आज सबसे ऊपर है।जबकि बेरोजगारी में भी सबसे उपर है। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में सबसे ऊपर था लेकिन आज अपराध और बेरोजगारी में सबसे ऊपर है। आज अपराध इस कदर हावी है कि लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।  कोरोनॉ के बढ़ते मामलों को लेकर भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि कोरोनॉ को लेकर हम सबको मिलकर लड़ना होगा जबकि ये अकेली सरकार के बस की बात नही है।लोगो को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।सबको नियमों का पालन करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News