बिश्नोई ने हिरणों को वापस भेजने के लिए पीएम से की अपील, नहीं तो 25 सितबंर को करेंगे आत्मदाह(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 12:09 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों के भोजन के लिए हिरणों को पार्क में छोड़ने के विरोध में जिले के गांव काजलहेड़ी के रोहित ने आत्मदाह करने की धमकी दी है। 25 सितम्बर को हवन यज्ञ उपरांत पाहल ग्रहण करके आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। रोहित बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वन्य जीवों की रक्षा हेतु वह अपना जीवन बलिदान कर रहा हूं। भाजपा का कार्यकर्ता जरुर हूं। लेकिन हिरणों का शिकार बिश्नोई धर्म की भावनाओं के विपरीत है। इसलिए आत्मदाह करने का फैसला लिया हूं।

 

बता दें कि मैकेनिकल में बी.टेक रोहित काजलहेड़ी ने कहा कि वन्य जीव की रक्षा हेतु आत्मदाह करने का निर्णय लिया। उसने लिखा है कि मेरे एक बलिदान से अगर उन जीवों की रक्षा होती है कि मैं खुद को बड़ा भाग्यशाली मानूंगा। समाज के नाम संदेश में रोहित ने कहा कि आज प्रत्येक बिश्नोई ही नहीं बल्कि समस्त पर्यावरण प्रेमी और जीव प्रेमी का कर्तव्य बनता है कि वह इस मुहिम में आगे आए। पर्यावरण बचेगा तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व बचेगा। बिश्नोई ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन मासूम हिरणों को वापस उसी जगह छोड़ा जाए। बातें करने और लिखने को बहुत है। लेकिन मुख्य बात यही है कि मेरी मौत की जिम्मेवार सिर्फ भारत सरकार होगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan