Election Result: चुनाव आयोग के पुख्ता इंतजाम, 3-Tier सिक्योरिटी सिस्टम से लैस होंगे काउंटिग सेंटर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:55 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार प्रत्याशियों सहित प्रदेश की जनता बड़ी उत्सुकता और बेसब्री से है। मतगणना 24 अक्तूबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसको सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं चुनाव आयोग व प्रशासन ने कर ली हैं। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त ने हरियाणा के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि  मतगणना के दौरान उनके समक्ष किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारियों को लेकर रिर्टनिंग अधिकारी व सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ निदेशक डॉ. कुशाल पाठक व वी एन शुक्ला भी मौजूद रहे। 

वहीं इस बारे में हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि बताया कि 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश में कुल 59 स्थानों पर 91 काउंटिग सेंटर बनाए गए हैं। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण 2 काउंटिग सेंटर बनाए गए हैं। 

मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। काउंटिग सेंटर थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम से लैस होगा। मतगणना केंद्र के भवन के बाहरी तरफ सड़क पर हरियाणा पुलिस, मतगणना केंद्र के परिसर के मुख्य द्वार पर स्टेट आर्म फोर्स और मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात हैं। कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्ट्रोंग रूम से काउंटिग सेंटर तक ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए डैडिकेटिड कॉरिडोर बनाया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनों को काउंटिंग सेंटर में लाया जाएगा।

Shivam