हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में स्पीकर हरविंदर कल्याण धैर्य व निष्पक्षता की परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरे

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में स्पीकर हरविंदर कल्याण धैर्य व निष्पक्षता की परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी स्पीकर की वर्किंग की जबरदस्त तारीफ की।उन्होंने पूरे सदन में एक भी विधायक को निष्काशित या नेम नहीं किया।

 मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस जिस काम रोको प्रस्ताव को लेकर आक्रामक थी व शुक्रवार जिसे ले सदन की कार्यवाही छ बार स्थगित करनी पड़ी। उस मुद्दे पर 26 अगस्त यानी मंगलवार को सदन में चर्चा हुई।इन साइड स्टोरी में जहां सत्ता पक्ष शुक्रवार को प्रश्न काल शुरू होते हो कांग्रेस द्वारा इस प्रकार के कदम उठाने को गलत मान रहा हैं। मगर प्रश्नकाल में जब जन हित की समस्याएं व मुद्दे उठाए जाते है के दौरान ऐसा करना बाधा व गलत मान रहा है। चर्चा के अनुसार  हरियाणा विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 66,68,69,71 आदि के तहत कांग्रेस को प्रश्नकाल में लगे जनहित के मुद्दों के जवाब के बाद कांग्रेस को काम रोको प्रस्ताव लाना चाहिए था।तीन घंटे के करीब का समय जिस काम रोको प्रस्ताव के प्रस्ताव के लिए किया गया चर्चा के अनुसार तकनीकी खामियों के चलते सर्वदलीय मीटिंग बाद वही प्रस्ताव दुरुस्त कर दुबारा देना पड़ा।चर्चा है कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का पहला काम रोको प्रस्ताव रद्द किया गया,इसलिए दुबारा देना पड़ा।

दिल्ली व उत्तराखंड के अंदर घटित घटनाक्रमों से सत्ता पक्ष व स्पीकर भी अछूते नजर नहीं आए।स्पीकर हरविंदर कल्याण ने तो यह कहा भी कि दिल्ली के अंदर जो हो रहा है वह हरियाणा में भी हो जरूरी नहीं है।स्पीकर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी अनुभवी व वरिष्ठ सदस्य बताते हुए कांग्रेस के विधायकों से अनुशासन की बात कही।

स्पीकर हरविंदर कल्याण मानसून सत्र में अत्यंत संयम व धैर्य से काम लेते रहे।स्पीकर ने जहां गलत कार्यप्रणाली होने पर सीनियर विधायकों को टोका वहीं नए व युवा विधायकों को भी कई बार टोका।इस मामले में स्पीकर का दृष्टिकोण बिना पक्षपात के रहा।उन्होंने विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के विधायकों को भी कई बार टोका। स्पीकर ने सदन को निष्पक्ष व सुचारू चलाने के लिए समय समय पर कई ऑब्जेक्शन भी दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News