IPS Y Puran Kumar Suicide: CM सैनी के साथ जापान दौरे पर IAS पत्नी, IPS पति ने कर लिया सुसाइड, आवास में मिले मृत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:17 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चंडीगड़ में सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारी है। आईपीएस पूरन कुमार ADGP स्तर के IPS अधिकारी थे। अभी यह सामने नहीं आया है कि उन्होंने सुसाइड क्यों किया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें IG रोहतक रेंज Y पूरन कुमार ने मनीषा हत्याकांड की जांच में शामिल थे। 29 सितंबर को उनकी ट्रांसफर रोहतक की सुनारिया जेल में किया गया था। इसी जेल में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण मामले में सजा काट रहे हैं।
IAS अधिकारी हैं वाई पूरन की पत्नी
IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनित पी. कुमार भी IAS अधिकारी हैं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं और कल शाम भारत लौटेंगी।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे पूरण सिंह
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 के मकान में पाया गया। यह उनका निजी आवास है। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस कू फॉरेंसिक टीम और सीएफएसएल टीम आईपीएस के निवास स्थान पर जांच कर रही है। पूरण सिंह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मारी है। उधर, घटना के बाद उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को घर के बैसमेंट में सबसे पहले उनकी बेटी ने उनका शव खून से लथपथ हाल में देखा और फिर पुलिस को सूचना दी।
सीएफएसएल की टीम जांच कर रहीः एसएसपी
मामले को लेकर एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे सूचना मिली थी। सीएफएसएल की टीम जांच कर रही है और अभी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जो भी घर में मौजूद थे, उनसे भी पूछताछ चल रही है और उनके बयान लिए जा रहे हैं।
IPS अफसरों के प्रमोशन पर उठाए सवाल
बता दें करीब एक साल पहले, हरियाणा के 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के IPS अफसरों के प्रमोशन को लेकर वाई पूरन कुमार ने सवाल उठाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा था, जिसमें प्रमोशन को अवैध बताया गया था क्योंकि इसे केवल वित्त विभाग की सहमति से केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के विपरीत किया गया था।