हरियाणाः कोरोना पीड़ितों की संख्या में हुआ इजाफा, 10 नए मामले आए सामने, आकड़ा 600 के पार

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 02:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):  हरियाणा में वीरवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। राज्य में आज कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण इन दिनों राज्य के गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।


हरियाणा में 604 संक्रमित मरीज
राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 604 तक पहुंच गया है, वीरवार सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 104 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 81, फरीदाबाद में 84, झज्जर में 70, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 34, पंचकूला में 18, करनाल में 14, जींद में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 5, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2 मामले हैं। इसके अलावा चरखी दादरी में मात्र एक मामला ही सामने आया है। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 604 होती है।

कुल 260 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 260 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह  में 53, गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद 43, पलवल 32, अम्बाला में 11, पंचकूला में 17, सोनीपत में 6, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा 4, यमुनानगर, भिवानी व हिसार में 3-3, रोहतक, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 260 हो जाता है। 



कुल 7 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 7 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें 2 फरीदाबाद, 2 अंबाला, रोहतक और करनाल से 1-1 मौत हुई हैं। सातवीं मौत पानीपत जिले के मरीज की है।

Isha