केंद्रीय मंत्री ने बिरादरी के लोगों को दिया संदेश, जमीन के पैसों से बच्चों और घरवाली को पढ़ाओ

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:38 PM (IST)

सोहना(सतीश): गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुर्जर ने बिरादरी के लोगों को सलाह देते हुए कहा कि यहां के लोग जमीन बेचकर माला-माल तो हो गए, लेकिन उन्होंने उस पैसे को अपने बच्चों की पढ़ाई के पीछे खर्च नहीं किया। आप लोगों से निवेदन है कि अपने जमीन के पैसों से बच्चों और घरवाली को पढ़ाओ।

बता दें कि के इंद्रजीत सिंह ने गुर्जर ने कहा कि यहां पर बैठे लोगों को पता होगा कि पैसा कितनी मेहनत से कमाया जाता है,लेकिन जमीन के पैसों का सदुपयोग होना चाहिए। पैसों को पढ़ाई पर खर्च किया जाना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में बिना पढ़ाई के काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम यहां के निवासी है। फिर भी बाहरी लोग आकर यहां पर अवैध फार्म हाउस बना कर  नालों के पानी को रोक रहे है। उन्हें रोकने काम भी आप लोगों का है। इसलिए सभी कामों को सरकार के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे कामों में सरकार का सहयोग करना हमारा फर्ज बनता है। हमें अवैध रूप से पानी रोकने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। आज के समय में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। क्योंकि जल स्तर 19 फीसदी से घटकर 9 फीसदी पर रह गया है। अगर पानी रहेगा तो तभी खेती होगी और हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा।  

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Editor

Ajay Kumar Sharma