लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाया नहीं बल्कि कुचला जा रहा है, कृष्ण बेदी ने आप सरकार पर बोला हमला
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 09:28 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह पर की गई कार्रवाई पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी को लेकर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने भी आप सरकार पर जमकर हमला बोला है।
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भगवंत मान जी के नेतृत्व में पंजाब केसरी समूह जैसे प्रतिष्ठित अखबार के प्रिटिंग संस्थानों व दफ़्तरों पर ताबड़तोड़ व छापे मारकर प्रैस की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आपातकाल से भी बुरे हालात कर दिए हैं, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाया नहीं जा रहा बल्कि बुरी तरह से कुचला जा रहा है। ये घटनाक्रम अत्यंत चिंताजनक है जो पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए और भी ज्यादा चिंताजनक है।

पंजाब पुलिस पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह पर इतनी तत्परता से छापेमारी कर रही है जितनी वो शायद आपराधिक गतिविधियों में भी नहीं करते। मैं इस सरकारी प्रताड़ना की घोर निंदा करता हूं यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

