ऑक्सफोर्ड में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली परियोजना का हिस्सा बनीं भारतीय मूल की वैज्ञानिक

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:25 PM (IST)

लंदन: कोरोना वायरस से रक्षा करने वाले टीके की खोज करने की परियोजना पर काम कर रही ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम का हिस्सा भारतीय मूल की एक वैज्ञानिक ने कहा कि वह इस मानवीय उद्देश्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करती हैं जिसके नतीजों से दुनिया की उम्मीदें जुड़ी हैं।

कोलकाता में जन्मी चंद्रबाली दत्ता विश्वविद्यालय के जेन्नेर इंस्टीच्यूट  में क्लीनिकल बायोमैन्चुफैक्चरिंग फैसिलिटी  में  काम  करती हैं जहां कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सी.एच.ए.डी.ओएक्स1 एन.सी.ओ.वी.-19 नाम के टीके के मानवीय परीक्षण का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है। क्वालिटी एस्युरेंस मैनेजर के तौर पर 34 वर्षीय दत्ता का काम यह सुनिश्चित करना है कि टीके के सभी स्तरों का अनुपालन किया जाए। 

 

Suraj Thakur