इन असहनीय दर्द से क्या कभी गुजरे है आप?

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:36 AM (IST)

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर एक इंसान को किसी न किसी शारीरिक दर्द से गुजरना ही पड़ता है। चाहे वो किसी दुर्घटना की वजह से हो या फिर अपनी गलतियों के कारण। कुछ दर्द तो नार्मल होते हैं जिसे बर्दाशत किया जा सकता है और कुछ इतने गंभीर, असहनीय होते हैं जिसकी कोई हद नहीं होती। उन में से क्लस्टर सिर दर्द बहुत गंभीर दर्द है। यह सिर के एक तरफ होता है। इसके अलावा ऐसे ही और भी गंभीर दर्द है जिन्हें सहन करना बहुत मुश्किल होता है जैसे दांतो में कीड़ा लगने पर, गुर्दे की पथरी होने पर, टेटानस के कारण, लेवर पेन और जलने के बाद होने वाला असहनीय दर्द आदि। आइए इस विडियों के जरिए जानिए शरीर में होने वाले गंभीर दर्द।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News