इस साल मार्केट में आ सकती है चीन में बनी वैक्सीन, 2000 लोगों पर किया गया है ट्रायल

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:37 PM (IST)

पेइचिंग: चीन के एसेट्स सुपरविजन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमिशन ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि चीन में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन इस साल के अंत तक वितरण के लिए मार्केट में आ सकती है। वुहान इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स और पेइचिंग इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स की ओर से तैयार की गई वैक्सीन का ट्रायल 2000 लोगों पर किया गया है। 

29 मई को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पर इसे लेकर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में बताया गया है कि वैक्सीन इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत में मार्केट में आ सकती है। वैक्सीन दूसरे चरण के ट्रायल में पहुंच गई है। 

 

 

Suraj Thakur