हार्ट स्ट्रोक होने पर शरीर देता है ये संकेत, ऐसे करें बचाव
punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 06:18 PM (IST)

अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिल का सही तरीके से काम करना बहुत जरूरी है। शरीर के बाकी हिस्सों की तरह दिल को भी लगातार काम करने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। रक्त वाहिकाएं खून की सप्लाई के साथ-साथ ऑक्सीजन को हृदय तक पहुंचाने का काम करती हैं। जब वसा, प्रोटीन या ब्लड में मौजूद प्लेटलेट्स के कारण कोई धमनी अचानक ब्लॉक हो जाती है तब हार्ट स्ट्रोक होता है।
इसके लक्षण पहले ही दिखने लगते हैं जैसे सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, दवाब, बेचैनी, घबराहट, अधिक पसीना आना, बाजू उठाने में परेशानी महसूस होना आदि। अगर व्यक्ति के शरीर में इस तरह के संकेत दिखाई दे तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करें। वीडियों में देखें हार्ट अटैक आने पर कैसे करें रोगी की मदद।