गानवी में जल्द स्थापित होंगे 2 लकड़ी के पुल: विक्रमादित्य सिंह

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 08:58 AM (IST)

शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर क्षेत्र के गानवी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गानवी में भारी बारिश से लगभग 14 घरों, पैदल पुल और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। विक्रमादित्य सिंह ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की तथा हर संभव सहायता मुहैया करने का आश्वासन दिया। लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग को गानवी में 2 लकड़ी के पुल स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रभावितों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News