डा. गिरधारी लाल महाजन विजिटिंग प्रोफैसर तैनात, इस यूनिवर्सिटी में करेंगे मार्गदर्शन
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:22 PM (IST)
हमीरपुर : बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) के एडवाइजर डा. गिरधारी लाल महाजन को विजिटिंग प्रोफेसर तैनात किया है। वह स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्रों को बिज़नेस प्रबन्धन के गुर सिखाएंगे। उन्होंने जर्नलिज्म में डॉक्टरेट की डिग्री के अतिरिक्त एम.बी.ए. , इंग्लिश लिटरेचर में एम.ए. के अलावा मल्टीपल शैक्षणिक डिग्रियां हासिल की हैं।
डा. गिरधारी लाल महाजन हमीरपुर जिला के बिझड़ी तहसील के कलवाल गांव के स्थाई निवासी हैं। वह पैट्रोलियम और नेचुरल गैस, टेलीकॉम, एनर्जी मंत्रालय में राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सूचना और जन सम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य करते हुए स्वेच्छिक सेवानिवृति ले ली थी।

