भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर की हुई emergency landing, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 07:26 PM (IST)

जुगियाल(स्माइल, ज्योति): भारतीय सेना के एक एच.ए.एल. ध्रुव हेलीकॉप्टर को अचानक गांव नारायणपुर हाडा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र नूरपुर के गांव मेहरा में एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने मामून सेना की छावनी से उड़ान भरी थी जिसमें एक पायलट व को-पायलट सवार थे। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी एमरजेंसी लैंडिंग गांव मेहरा में करवानी पड़ी जो कि सुरक्षित रही। बता दें कि 3 अगस्त को पहले भी एक सेना का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी आने के चलते रणजीत सागर बांध परियोजना की झील पर क्रैश हो गया था, जिसके पायलट व को-पायलट की अभी भी तलाश जारी है। इसकी सूचना मिलते ही आर्मी के कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे व हेलीकॉप्टर में क्या तकनीकी खराबी आई है, उसकी जांच में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की खेतों में लैंडिंग करवानी पड़ी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here