माता चिंतपूर्णी जी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खुलेगा दरबार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 08:57 AM (IST)

बाघापुराना: देश के करोड़ों श्रद्धालु भक्तों का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर दर्शनों के लिए हिमाचल सरकार की तरफ से 10 सितंबर से खोला जा रहा है, जहां हर रोज़ 2 हज़ार भक्त 4 मीटर की दूरी से माता जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। यह ख़बर माता के भक्तों के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी वाली है क्योंकि 22 मार्च से भक्तजन मां चिंतपूर्णी दर्शनों के लिए अधूरे थे लेकिन सरकार की तरफ से किए ऐलान के बाद भक्तों में नई ख़ुशी की किरण नजर आई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी प्रशासन की तरफ से मंदिर खोलने की तैयारियां ज़ोर-शोर से शुरू हैं और भक्तों के लिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर बात को बारीकी से रख कर प्रशासन की तरफ से प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए 4 मशीनों का प्रबंध किया जा रहा है। बाहर से आने वाले भक्तों की मंदिर के बाहर रजिस्ट्रेशन की जाएगी। मंदिर प्रशासन की तरफ से इकट्ठ को रोकने के लिए पहले ही एंट्री व्यवस्था मुताबिक की जाएगी। मंदिर में किसी किस्म का प्रसाद, नारियल, दुपट्टा और अन्य सामान नहीं चढ़ सकता। चिंतपूर्णी पहुंचे भक्तों को ए. डी. बी. ब्लाक में रोका जाएगा, जहां उनकी पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद मंदिर में दर्शनों के लिए भेजा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News