Shimla: विवाद के चलते मां-बेटे ने की एक युवक की जमकर धुनाई, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 11:11 AM (IST)
शिमला, (ब्यूरो): न्यू शिमला पुलिस थाना के तहत पानी की टंकी लगाने के विवाद के चलते मां-बेटे ने एक युवक की जमकर धुनाई कर डाली है, जिससे युवक को गंभीर चोटें आई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में हरीश कुमार पुत्र संत राम निवासी वर्मा निवास बी. सी. एस. ने बताया कि यश वर्मा और उसकी माता ने उसकी बिल्डिंग में पानी की टंकी लगाने के विवाद के कारण उसकी पिटाई की थी।
इसके बाद उसकी मैडीकल जांच की गई, जिसमें डाक्टरों ने उसे गंभीर चोटें बताईं। पुलिस ने बी. एन. एस. की धारा 115(2), 117(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।