नवरात्रों में माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 09:54 AM (IST)

चिंतपूर्णी(सुनील/स.ह.): अगर आप भी माता चिंतपूर्णी में नवरात्रों में जा रहे हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में 13 से 21 अप्रैल तक शुरू होने वाले नवरात्रों के दौरान प्रबंधन बारे ए.डी.सी. ऊना डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में चिंतपूर्णी सदन में बैठक हुई।  उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रों में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि मंदिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रसाद व चुनरी इत्यादि मंदिर में ले जाने की अनुमति होगी। ए.डी.एम. अमित कुमार ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए सुबह 5 बजे खोले जाएंगे तथा रात 10 बजे मंदिर को दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। 

Content Writer

Vatika