हिमाचल के इन ITI में Drone बनाने की तकनीक सीखेंगे छात्र, शुरू हुए ये Course
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 01:18 PM (IST)

धर्मशालाः भारत सरकार के कौशल बिकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशक ने हिमाचल प्रदेश के 9 सरकारी आई.टी.आई. में ड्रोन के अल्पकालिक प्रशिक्षणों( ड्रोन सेवा तकनीशियन एवं ड्रोन मनुफैचरिंग एंड असेंबली ) कोर्सों के लिए मान्यता प्रदान की है।
उक्त जानकारी केंद्रीय कौशल बिकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में संसद के सत्र में राज्यसभा में दी। उन्होंने बताया की राजकीय आई टी आई मंडी , राजकीय आई टी आई राजगढ़ (सिरमौर ,) राजकीय आई टी आई शिमला, राजकीय आई टी आई सलियना (कांगड़ा) , राजकीय आई टी आई नालागढ़ (सोलन ), राजकीय आई टी आई चम्बा , राजकीय आई टी आई नाहन , राजकीय आई टी आई सोलन, राजकीय आई टी आई शमशी (कुल्लु ) को ड्रोन पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए सम्बद्ध किया गया है।
वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बिभिन्न कार्यकलापों के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में शुरुआत से अब तक 22,295 किलो मीटर लम्बी सड़कों के निर्माण को स्बीकृति प्रदान की गई है जिसमे से 15 दिसंबर 2022 तक 20,728 किलो मीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना -III के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के लिए 3125 किलो मीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से 422 . 13 करोड़ रूपये की लागत से 480 . 18 किलो मीटर लम्बी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।